पटना: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गुरुवार को पटना में पवित्र गंगा नदी में विसर्जित की गईं. सुशांत के पिता और उनकी दो बहनें गंगा तट पर पहुंचे. उन्होंने गंगा के बीच में जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियां विसर्जित कीं.

 सुशांत के परिजनों के मुताबिक, सुशांत की अस्थियां पटना के दीघाघाट के समीप गंगा में विसर्जित की गईं, जहां सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गई थीं.

बता दें कि अभिनेता सुशांत ने रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर कथित रूप से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सोमवार को सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया और वहां से उनका अस्थिकलश पटना लाया गया. सुशांत की जान चली जाने की खबर मिलने के बाद उनके पिता सोमवार को मुंबई पहुंचे थे और बुधवार को वे पटना लौटे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां प्रवाहित होने की खबर जैसे उनके फैंस को मिली लोग गंगा घाट की ओर आने लगे लेकिन पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चौकसी बरती गई थी ताकि उनके परिवार को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.