सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. एनसीबी ने ड्रग सप्लायर और पैडलर रेगल महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त कर लिया.
रेगल महाकाल काफी समय से फरार चल रहा था. वहीं, गिरफ्तार आरोपी को आज एनसीबी अदालत में पेश करेगी. गौरतलब है कि, रेगल महाकाल , अनुज केशवानी नाम के एक अन्य आरोपी को ड्रग्स सप्लाई करता था. और अनुज फिर दूसरों को सप्लाई करता था. इसी तरह यह चेन बनकर काम करता था.
एनसीबी की टीम अंधेरी के लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी और ड्रग्स बरामद हुए हैं. एनसीबी की छापेमारी अब भी जारी है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी इससे पहले कई लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल है. हालांकि, फिलहाल इस केस में शौविक चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े
Breaking News: सुशांत सिंह राजपूत केसः कंगना रनौत को मिली धमकी, मुंबई…
ये सीन कपिल शर्मा के शो से हटा दिया गया था, सुशांत की मस्ती देखकर आपका दिन बन जाएगा