पटना। बिहार सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र से की है. सुशांत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को ही सीएम नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. आज शाम तक सभी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह अगर सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो केस CBI को दिया जा सकता है.

बता दें कि सुशांत की मौत के बाद पिता ने पटना में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद बिहार पुलिस की एसआईटी मुंबई गई. मुंबई पहुंचने के बाद पटना सिटी एसपी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया. इस घटना पर बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

इस आरोप पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा था कि ये उनका अधिकार क्षेत्र है. हमसे केस के लिए डॉक्यूमेंट्स मांगे है. हमने उनसे कहा कि यह हमारा अधिकार क्षेत्र है. कमिश्नर ने आगे कहा कि उन्हें यह साझा करना चाहिए कि कैसे वे हमारे अधिकार क्षेत्र में आ गए. हम इसकी जांच के लिए कानूनी राय ले रहे हैं.