रायपुर. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में जी न्यूज ने बड़ा खुलासा किया है. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया है कि वे Bipolar Disorder नाम की एक बीमारी से जुझ रहे थे.

 यही कारण है कि वे हर कुछ दिन में अपना मनोचिकित्सक भी बदल लेते थे. डॉक्टरों के मुताबिक सुशांत इस बीमारी की दवाइयां भी समय पर नहीं लेते थे और दवाई भी महीनों गैप कर खाते थे. इतना ही नहीं लॉकडाउन के वक्त भी सुशांत डॉक्टरों के संपर्क पर थे. लेकिन संभवतः वे दवाई करीब 2-3 महीनों से समय पर नहीं खा रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत Is Back! देखे उनकी Ditto Copy…

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर लॉंच, 37,970,331 लोग अब तक देख चुके है Video