नई दिल्ली। देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा होंगे. बताया जा रहा है कि सरकार ने उनके नाम की मंजूरी दे दी है. चुनाव आयुक्त चंद्रा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने का आदेश किसी भी समय जारी किया जा सकता है. निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की परंपरा है.

बता दें कि चंद्रा को संसदीय चुनाव से पूर्व 14 फरवरी 2019 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था. वह 13 अप्रैल को नया पदभार ग्रहण कर सकते हैं, क्योंकि मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा उसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सुशील चंद्रा इस पद पर 14 मई 2022 तक संभालेंगे. चुनाव आयोग में आने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन थे.

इसे भी पढ़े- BREAKING : रेमडेसीविर के निर्यात पर केंद्र ने लगाई रोक, कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने को कहा

अगले साल पांच राज्यों में होंगे चुनाव

नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में अगले साल मार्च में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा के चुनाव किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश को छोड़कर शेष विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है, जबकि यूपी विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है.

Corona effect: CGBSE postpones the board exams of class 10th; order issued