राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बंद कमरे में मुलाकातों का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में एक घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई।

मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा एक परिवार है सदस्यों के बीच में मुलाकात के दौर चलते रहते हैं। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन खुला है सभी एक दूसरे से मिल रहे हैं। पता नहीं लोग तरह-तरह के कयास क्यों लगा रहे हैं? महज मुलाकात थी और कुछ नहीं।

इसे भी पढ़ें ः जूडा के हड़ताल के समर्थन में आए राहुल गांधी, ट्वीट कर लिखी ये बात

आपको बता दें बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बीच चल रहे मुलाकातों के केन्द्र बिन्दु सूबे की शिवराज सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं। इससे पहले नरोत्तम मिश्रा से प्रभात झा भी मुलाकात कर चुके हैं दोनों नेताओं के बीच भी लंबी बातचीत हुई। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केन्द्रीय मंत्र प्रहलाद पटेल भी अलग-अलग नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे थे और उनसे एकांत में चर्चा की थी।

नरोत्तम मिश्रा से दिग्गज नेताओं के बीच लगातार बंद कमरे में हो रही मुलाकात का रहस्य अभी भी कायम है लेकिन इन मुलाकातों से सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरो पर है? चर्चा यही कि क्या सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट चल रही है ?

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश बीजेपी में सियासी बवाल, नेता-मंत्रियों की बैठकों से उठ रहे सवाल

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने बीजेपी ने की ये अनोखी पहल, लोगों को भेज रहे…

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें