रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा इलाके के ग्राम पचरी में रक्षाबंधन के दिन मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका का नाम बिंद बाई चतुर्वेदी (उम्र 55 साल) है, जो बलौदाबाजार के परसाडीह की रहने वाली थी और रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने तिल्दा के ग्राम पचरी आई थी। वहीं, उसकी बेटी उषा मनहरे (30 वर्ष) तिल्दा में रहती थी। घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को प्रथम दृष्टया जहर दिए जाने की आशंका है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।
जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन पर बिंद बाई अपने भाई के घर पचरी गांव आई थीं। उनके साथ बेटा भी मौजूद था। 9 अगस्त की शाम को परिवार के कई सदस्य रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे थे। इस दौरान अचानक घर के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। जब बिंद बाई का बेटा तालाब से लौटकर घर पहुंचा, तो उसने देखा कि मां और बहन जमीन पर गिरकर तड़प रही हैं।
डॉक्टर ने इलाज करने से किया इंकार
इस दौरान बिंद बाई के बेटे ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और पास के एक स्थानीय डॉक्टर को सूचना दी। डॉक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखकर उन्होंने इलाज शुरू करने से ही मना कर दिया। उस समय घर में मृतका का भाई मौजूद नहीं था, जिससे घटना और भी संदिग्ध हो गई। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सुबह से ही घर में झगड़े की आवाजें सुनाई दे रही थीं। हालांकि विवाद का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस को शक है कि दिनभर चले विवाद का इस घटना से सीधा संबंध हो सकता है।
जहर से मौत की आशंका
खरोरा थाना प्रभारी कृष्णा कुशवाहा के मुताबिक, शुरुआती जांच में जहर से मौत की आशंका है, लेकिन यह तय नहीं है कि यह जानबूझकर हत्या की गई या दोनों ने खुद जहर खाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
घटना के बाद पचरी गांव में सनसनी फैल गई है। रक्षाबंधन जैसे खुशी के मौके पर हुई इस दोहरी मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, कुछ इसे घरेलू विवाद का नतीजा मान रहे हैं, तो कुछ इसे साजिश बताकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने मौके से जरूरी सबूत जुटा लिए हैं और परिवार के अन्य सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, पुलिस घर के भीतर मौजूद खाने-पीने की चीजों और बर्तनों की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H