रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से सही खानपान, गैर संचारी रोगों एवं कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने साइकिल चालक दल के माध्यम से स्वस्थ भारत यात्रा आयोजित किया जा रहा है. यह यात्रा 16 अक्टूबर को भारत के छः अलग-अलग स्थानों से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए 27 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में समाप्त होगी.

केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय एवं नीति आयोग के अतिरिक्त फिक्की, पीएचडी, आईडीए, इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स, इंडियन मेडिकल एसासिएशन, एनसीसी. नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आयोजित इस रैली का गुरुवार को रायपुर आगमन हो रहा है.

23 नवंबर को अंबिकापुर से हुई शुरुआत

सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, डॉ. अश्वनी देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर प्रदेश के अंबिकापुर शहर से शुरू हुई यह स्वस्थ भारत यात्रा 12 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगी. यात्रा 6 दिसम्बर को रायपुर पहुंचेगी, जिसका कालीबाड़ी स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में दोपहर 12 बजे में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके पश्चात शाम 04 बजे लालपुर स्थित फल मंडी में एक्टिवेशन प्रोग्राम किया जाएगा.

7 को निकाली जाएगी प्रभात फेरी

7 जनवरी को जयस्तंभ चौक से सुबह 9 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, यह रैली जयस्तंभ चौक से सिटी कोतवाली चौक होते हुए वापस जयस्तंभ चौक आएगी, इसके पश्चात दोपहर एक बजे एनएच गोयल स्कूल में एक्टिवेशन प्रोग्राम रखा गया है. जिसमें स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को जानकारी दी जायेगी. शाम 5 बजे मरीन ड्राइव में ईट राइट इंडिया अभियान के तहत लोगों को सही खान-पान की आदतों तथा खान-पान से होने वाली छोटी-बड़ी बीमारियों के बारे में नाटक, वीडियो डिस्प्ले के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. इस दौरान मोबाईल लैब के द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की जांच का प्रदर्शन किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में व्यापारी चैम्बर, सीएफपीएफ, एनसीसी, आईएमए, आईडीए स्वास्थ्य विभाग, स्कूली बच्चों व महिलाओं के साथ ही आम नागरिक की सहभागिता रहेगी. इसके बाद 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे मरीन ड्राइव से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर सिमगा के लिए रवाना किया जाएगा।