जयपुर. देह व्यापार संचालित करने वाले किस हद तक नीचे गिर सकता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने देह व्यापार के अड्डे का नाम गौतम बुद्ध के नाम से रखा है.

जैसलमेर पुलिस ने एक स्पा सेंटर में पिछले दिनों छापा मारा जहां से एक महिला और पुरूष को गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात ये है कि इस स्पा सेंटर का नाम कुछ और नहीं बल्कि बुद्धा स्पा सेंटर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर के एसपी डॉ. किरन कंग सिधू ने उप अधीक्षक वृत जैसलमेर श्याम सुन्दर सिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह सीआई के नेतृत्व में यह कार्यवाही की है. अब इस कार्रवाई की गूंज पूरे देश में गुंज रही है और सोशल मीडिया में आरोपियों की जमकर आलोचना की जा रही है.

इस कार्रवाई के दौरान ग्राहक बनकर मसाज सेन्टर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त आरोपी पुष्पा पुत्री सरजीत जाट निवासी डाबडी भादरा जिला हनुमानगढ़ व कुलदीप सिंह पुत्र मेहताब सिंह राजपूत निवासी खेजडली जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया है.

देखिए स्पा सेंटर के अंदर की तस्वीरें

https://lalluram.com/sherlyn-chopra-sexy-body-in-a-tiny-black-bikini/