शब्बीर अहमद, भोपाल। देश आज स्वामी विवेकानंद की जयंती ( Swami Vivekananda Jayanti) मना रहा है। स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) के रुप में मनाया जाता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जयंती की शुभकामनाएं दी है। वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला (employment fair) का आयोजन शिवराज सरकार कर रही है। रोजगार मेले में बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। राजधानी भोपाल में मुख्य आयोजन होगा। साथ ही सभी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक मुख्यालयों में भी इसका आयोजन होगा। 

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 बजे भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचकर सीएम शिवराज रोजगार दिवस के अवसर पर स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति ऋण वितरण करेंगे। साथ ही हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

इसे भी पढ़ेः सामूहिक सूर्य नमस्कार पर कोरोना का साया: स्कूलों और सार्वजनिक रूप से नहीं होंगे सूर्य नमस्कार, CM शिवराज ने लिया फैसला

कोविड की स्तिथि पर करेंगे समीक्षा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज दोपहर 3 बजे  कोरोना समीक्षा बैठक (corona review meeting) करेंगे। बैठक में स्कूलों के बंद करने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। साथ ही स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाने को लेकर सीएम फैसला ले सकते हैं। सीएम आज 3 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। सीएम15 से 18 उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका और 60 साल से ऊपर वाले लोगों को लग रहे बूस्टर डोज़ का फीडबैक अधिकारियों से लेंगे।

 एमपी में रोजगार मेले का आयोजन आज

प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को रोजगार के दिवस के रुप में मना रही है। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। युवाओं को स्वरोजगार के स्वीकृति ऋण पत्र दिए जाएंगे। एक दिन मे 5 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री झाबुआ, नीमच, बालाघाट, रीवा, ग्वालियर और टीकमगढ़ जिले के दो-दो हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी कर सकते हैं। कोविड को देखते हुए 100 हितग्राहियों को एक जगह आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। बाकी हितग्राहियों को घर पर ही स्वीकृति पत्र पहुंचाया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus