रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा रायपुर और दुर्ग के हालत खराब हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विज़न एनजीओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. एनजीओ ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी-अधिकारियों की पत्नियों की आवाज को उठाया है. भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अपने पतियों की सुरक्षा को लेकर पत्नियों ने चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही कुछ मांगे भी रखी है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ में 5 मई तक बढ़ेगा लाॅकडाउन ! केंद्र के सुझाव पर राज्य सरकार ने कलेक्टरों पर छोड़ा फैसला
भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले 1 सप्ताह में 35 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसे गंभीरता से लेते हुए स्वयंसिद्धा समूह ने ना केवल प्रधानमंत्री को बल्कि उनके साथ छत्तीसगढ़ के गवर्नर, मुख्यमंत्री, इस्पात मंत्री, सेल चेयरमैन, डायरेक्टर इंचार्ज, सांसद विजय बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और दुर्ग कलेक्टर को भी यह पत्र प्रेषित किया है.
इसे भी पढ़ें- Corona virus: भारत की मदद के लिए फ्रांस है तैयार, राष्ट्रपति मैक्रों बोले- इस संघर्ष में हम आपके साथ
स्वयंसिद्धा की डायरेक्टर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती का कहना है कि हम पूरी आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री और उच्चाधिकारी गण भिलाई इस्पात संयंत्र इकाई की राष्ट्र के प्रति उपयोगिता को समझेंगे. हमारी मांगों पर जल्द से जल्द अमल करेंगे. हम सभी माताओं, पत्नियों, बहनों, बेटियों की भावनाओं को अक्षुण्ण रखेंगे.
ये हैं उनकी मांगें
- भिलाई स्टील प्लांट के हर एक प्रवेश द्वार पर बिना शारीरिक तापमान मापे अंदर आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाए.
- केवल अतिआवश्यक उत्पादन जारी रखा जाए, क्योंकि मनुष्य के प्राण अधिक महत्वपूर्ण है. इनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है.
- कर्मचारियों का रोस्टर शेड्यूल अति शीघ्र लागू किया जाए.
- संयंत्र के भीतर विभिन्न स्थानों पर मेडिकल पोस्ट, चिकित्सक, एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की जाए.
- कर्मचारियों और उनके परिवारों को टेस्ट के लिए भटकना पड़ रहा है. रिपोर्ट आने में देरी से भी हालात काबू से बाहर जा रहे हैं.
- परिवार में किसी की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें कार्यस्थल पर आने की अनुमति न दी जाए.
- इन्हें फ्रंटलाइन वारियर मान कर अति शीघ्र सभी कर्मचारी अधिकारियों का टीकाकरण किया जाए.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने यहां Click करें