लुधियाना. लुधियाना के सूफिया चौक के पास दस मई की सुबह सैर कर रही हरगोबिंद नगर निवासी स्वीटी अरोड़ा की मौत मामला में नया खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि स्वीटी को उसके साथी ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल मौत के घाट उतारा था.

अब थाना डिवीजन तीन पुलिस ने मामले में मोहाली के सेक्टर-94 निवासी लखविंदर सिंह, उसके दोस्त तरनतारन के गांव मुगल चक्क निवासी तलविंदर सिंह, अमृतसर की सुल्तान विंड रोड निवासी अजमेर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने आरोपी लखविंदर सिंह और तलविंदर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जाइलो गाड़ी चलाने वाले अजमेर की तलाश में दबिश दी जा रही है. एडीसीपी वन जेएस संधू ने बताया कि स्वीटी अरोड़ा के पिता की मौत हो चुकी है. वह अपनी मां के साथ अकेली रहती थी और नौकरी कर परिवार का गुजारा करती थी. दस मई की रोजाना की तरह वह घर से जिम के लिए निकली.

वह जिम में जाने से पहले सैर कर रही थी. इसी दौरान एक जाइलो कार ने उसे टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया. स्वीटी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.