लखनऊ. समाजवादी पार्टी के एक सांसद की सांसदी पर तलवार लटक गई है. भाजपा की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर से नवनिर्वाचित सपा सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनाव याचिका के जरिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है. शनिवार को कोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल इस याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई हो सकती है.
मेनका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट याचिका लगाई है. इस याचिका में सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद राम भुआल निषाद के हालिया निर्वाचन को चुनौती दी है. सपा सांसद राम भुआल निषाद से 43,174 मतों से हारने वाले गांधी ने शनिवार को न्यायालय रजिस्ट्री में चुनाव याचिका दायर की.
याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि निषाद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई थी. इसमें दावा किया गया कि निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में केवल आठ मामलों की जानकारी दी थी.
इसे भी पढ़ें – UP Monsoon Session: कल से 2 अगस्त तक चलेगा सत्र, जानिए कितने हजार करोड़ का होगा अनुपूरक बजट
याचिका में दावा किया गया कि निषाद ने गोरखपुर जिले के पिपराइच पुलिस स्टेशन और बड़हलगंज पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई थी. याचिका में हाईकोर्ट से निषाद के निर्वाचन को रद्द करने और मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक