T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो खिताब के बारे में अभी से नहीं सोच रहे. उनका पूरा फोकस हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन करके फाइनल में जगह पक्की करने का है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. वो 2007 से इस मेगा टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. जब रोहित युवा थे तो उन्होंने पहले ही सीजन में खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था. उसके बाद से अब तक 8 सीजन हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया दूसरा खिताब नहीं जीत पाई. इस बार भारतीय टीम के पास ट्रॉफी घर लाने का अच्छा मौका है, क्योंकि टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार प्लेयर हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

रोहित शर्मा के करियर का यह आखिरी टी20 विश्व कप भी माना जा रहा है, जिसे वह हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस विश्व कप के बाद वो टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से खिताब जीतने को लेकर सवाल किए गए. जिस पर रोहित ने कहा “मैंने इस सब के बारे में बहुत सोचा है, अब मैं बस अपना खेल खेलूंगा और टीम की हर संभव मदद करूंगा और सभी को एक साथ लाकर टीम के रूप में खेलूंगा. मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

क्या है रोहित शर्मा की रणनीति?

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ‘मैं बड़ी तस्वीर नहीं देखूंगा. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के विचार बहुत मददगार होंगे. वर्तमान में रहना और उस खास समय में जो जरूरी है, उसे करना, जो महत्वपूर्ण है, और मैं उसी पर ध्यान केंद्रित करूंगा. रोहित के इस बयान से साफ है कि वो खिताब के बारे में ना सोचकर हर एक मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, जिससे पहले फाइनल में जगह पक्की की जाए और उसमें बढ़िया प्रदर्शन करके खिताब जीता जाए.

हम बहुत ज्यादा सोचकर खुद को दबाव में नहीं डालेंगे- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ी पर भरोसा जताया और कहा “मुझे यकीन है कि टीम में हर किसी के पास विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से निपटने का अपना तरीका है. वे सही फैसले भी लेंगे, लेकिन मेरे लिए, मुझे लगता है कि बहुत आगे की ओर नहीं देखना महत्वपूर्ण है. बस इस बारे में सोचें कि हमें कल क्या करना है. खेल को अच्छे से खेलें और फिर आगे बढ़ें. हम बहुत ज्यादा नहीं सोचेंगे और खुद को दबाव में नहीं डालेंगे.’