T20 World Cup 2024: अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के 57 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 28 गेंदों पर 75 रन कूटे. इस पारी के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज हो गई है.

T20 World Cup 2024: 1 जून 2024 से टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने जा रहा है. बीचे 30 अप्रैल को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल का ऐलान हुआ था, जिसमें कुल 19 प्लेयर शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप स्क्वाड में एंट्री मिली है. आईपीएल 2024 के टॉप परफॉर्मर खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को दरकिनार कर दिया, जो जबरदस्त फॉर्म में है और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीमें के होश उड़ा रहा है.

इस बल्लेबाज का नाम अभिषेक शर्मा है, जो इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. इस सीजन उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. यह इकलौता ऐसा प्लेयर है, जिसने 12 मैचों में 200 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके बाद भी अभिषेक के नाम की चर्चा नहीं हुई, लेकिन अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है.

IPL 2024 में अभिषेक शर्मा हर मैच में आते हैं और हैदराबाद की टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पकड़ा कि सामने कौन सी टीम है. इस सीजन के 12 मैचों में उन्होंने 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं, खास बात ये है कि अभिषेक ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. अब तक वो 35 छक्के और 30 चौके लगा चुका है.

आईपीएल 2024 के 57वें मैच में अभिषेक ने कहर बरपाया और 28 गेंदों पर 75 रन की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. इस पारी में उन्होंने 267.86 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. उनकी इस दमदार पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने 9.4 ओवरों में 167 रन चेज कर दिए.

क्या टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री?

ऐसा नियम है कि 25 मई तक बीसीसीआई अपने विश्व कप स्क्वाड में बदलाव कर सकती है. फैंस को उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा के नाम पर सेलेक्टर दोबारा विचार करेंगे और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का स्क्वाड

  • ओपनर- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल
  • मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
  • विकेटकीपर- ऋषभ पंत, संजू सैमसन
  • ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल
  • स्पिनर- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
  • तेज गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज.

रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H