T20 world cup 2024 : टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम ट्रोल हो रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

T20 विश्व कप 2024 का असली रोमांच शुरू हो गया है. 6 जून को अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर इस  टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. ये पहली बार है जब अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है. विश्व कप जैसे बड़ा मंच पर अमेरिका को मिली इस जीत के चर्चे पूरे क्रिकेट जगत में हैं. अमेरिका जैसे छोटी टीम से मिली हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ट्रोल हो रही है. अब इस टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई. हमें अच्छा स्टार्ट नहीं मिला. पाकिस्तान यहां जीतना डिजर्व ही नहीं करता था, क्योंकि अमेरिका ने बेशक अच्छा खेला. वे कमांडिंग पोजीशन में थे हमेशा. मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी ने बेशक मैच बचाया लेकिन, टीम को नहीं जिता सके. हम उनसे थोड़ा पीछे रह गए.’

शोएब अख्तर को याद आया 1999 का विश्व कप

शोएब अख्तर ने इस वीडियो के कैप्श में लिखा ‘दुखी और निराश’. शोएब अख्तर इस वीडियो में ये भी कहते नजर आए कि ‘पाकिस्तान के लिए यह निराशाजनक हार है. अमेरिका से हारकर हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हमने इतिहास को दोहराया जैसा कि हमने 1999 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ किया था.

मैच का हाल (T20 world cup 2024)

अगर मैच की बात करें तो अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करने उतरी बाबर सेना 20 ओवर में वह 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. वो पहले छह ओवरों में रनों की लिए जूझती दिखी. बीच के ओवरों में भी रन नहीं बने.  कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों का सामना करके 44 रन बनाए, निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने 23 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया, जवाब में अमेरिका ने 3 विकेट खोकर 20 ओवरों में स्कोर बराबर किया और फिर सुपर ओवर हुआ.

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की और 18 रन दिए. जवाब में पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमान ने ओपनिंग की थी, लेकिन टीम सिर्फ यह रन चेज नहीं कर सकी और 13 रन ही बना पाई. इस तरह उसने मैच गंवा दिया.  अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर ने 18 रन डिफेंड कर दिया. इस तरह से पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी.