T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के नए नवेले स्टेडियम को तोड़ने के लिए करीब एक दर्जन बुलडोजर स्टेडियम पहुंच चुके हैं. जानिए आखिर क्यों इसे तोड़ा जा रहा है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में न्यूयॉर्क में बना नया नवेला स्टेडियम चर्चा में हैं. इस स्टेडियम का नाम नासाउ काउंटी रखा गया, जहां ग्रुप स्टेज के कुल 8 मैच हुए. टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच इसी मैदान पर खेले और जीत दर्ज की. भारत और अमेरिका के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला हुआ है. अब ताजा रिपोर्ट ये है कि इस तोड़ने का काम शुरू हो गया है. जिस मैदान को 5 महीने पहले ही तैयार किया गया था, आखिर उसे बुलडोर की मदद से क्यों तोड़ा जा रहा है? हम आपके लिए इस बारे में पूरी डिटेल लेकर आए हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका को पहली बार मेजबानी मिली थी. यहां क्रिकेट स्टेडियम की कमी है. इसलिए आनन-फानन में नए स्टेडियम नासाउ काउंटी को तैयार किया गया.  समय कम था, इसलिए इसे मॉड्यूलर स्टेडियम के रूप में खड़ा किया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने न्यूयॉर्क के आइजनहॉवर पार्क में स्टेडियम बनाने के लिए लीज पर जमीन ली थी. चूंकि अब विश्व कप हो गया है, इसलिए इस स्टेडियम को एक पार्क में तब्दील किया जा रहा है.

कितना खर्चा आया था?

आईसीसी ने  मॉड्यूलर स्टेडियम को खड़ा करने में 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ये पहला मॉड्यूलर स्टेडियम था, जो बेहद खूबसूरत बना. इस स्टेडियम में पिच से लेकर स्टैंड तक सबकुछ असेंबल किया गया था. इसे खड़ा करने में उन एलिमेंट्स का यूज हुआ था, जिन्हें आसानी से तोड़ा जा सके. ऐसा इसलिए किया गया था कि वक्त कम लगे और पैसा भी अधिक खर्च ना हो. नासाउ के मैदान में बरमूडा घास लगी थी, जो बेसबॉल और फुटबॉल ग्राउंड में यूज होती है.

एक टेम्पररी स्टेडियम था

जब टी20 विश्व कप 2024 के लिए इस मैदान को तैयार किया जा रहा था तो बताया गया था कि टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के 8 मैचों के बाद इसे तोड़ दिया जाएगा. जिससे दूसरे स्पोर्ट्स भी यहां आसानी से आयोजित हो सकें. इसे सरल शब्दों में कहें तो यह एक टेम्पररी स्टेडियम था, जिसे अब एक समतल पार्क में कन्वर्ट किया जा रहा है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

कुल 8 मैच खेले गए

टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के अब तक 26 मैच हुए हैं. जिनमें से 8 मैच इसी मैदान पर हुए. टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच यहीं खेले. बुलडोजर की मदद से अगले 24 घंटे के अंदर इसे तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. इस मैदान में 34 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच यहां मैच हुआ तो लोग भारी संख्या में पहुंचे थे. टी20 विश्व कप 2024 के बाकी मैच वेस्टइंडीज में होना है. इस स्टेडियम में हुए आठ मैचों में गेंदबाजों का जलवा दिखा. हाई स्कोर 132 रन बना, जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.