टी20 विश्व कप के 22वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश 104 रन से हरा दिया है. मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 20 ओवर में राइली रूसो की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 205 रन बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर पूरा खेलने बिना ही 101 रनों पर ऑल आउट हो गई.

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा (2 रन) खराब शॉट खेलकर पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी (63 रन) खेला है. डी कॉक ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज राइली रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी को अंजाम दिया. Read More – 22 साल में पहली बार KBC पर इस जगह से आया कोई शख्स, रचा इतिहास …

इस दौरान राइली रूसो ने टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला शतक जड़ दिया. रूसो ने 56 गेंदों में 194.64 की स्ट्राइक रेट से 109 रन की तूफानी पारी खेली है. रूसो और डी कॉक की शानदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 205 रनों का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत फीकी-फीकी रही. टीम ने विशाल स्कोर के दवाब में आकर पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए थे. अच्छी शुरुआत न मिलने के कारण बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ गया. टीम के बड़े चेहरे कप्तान शाकिब अल हसन (1 रन) और सौम्य सरकार (15 रन) बिना कोई बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए. Read More – इन 56 भोगों से बनता है अन्नकूट, जानिए छप्पन भोग में कौन कौन से व्यंजन होते हैं शामिल …

इसके बाद टीम की जीत के उम्मीद बने लिटन दास भी 34 रन के निजी स्कोर कर पवेलियन लौटे गए. बांग्लादेश की हार का एक बड़ा कारण दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों की शातिर गेंदबाजी भी रही. विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 10 रन खर्च कर 3 विकेट चटक लिए. वहीं, केशव महाराज और कसिगो रबाडा को 1-1 विकेट मिला.

प्रदर्शन से भारत को मिली एक कड़ी चेतवानी

बता दें कि अफ्रीका ने बहुत आसान तरीके से बांग्लादेश को हराकर कहीं ना कहीं भारतीय टीम को एक कड़ी चेतवानी दे डाली हैं, भारतीय टीम को अब कहीं ना कहीं रविवार को अफ्रीका से बचकर खेलना होगा, क्योंकि जिस तरह से अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया है, उससे अफ्रीका एक बहुत खतरनाक टीम नजर आ रही है. साथ ही इस मैच में अफ्रीका का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए एक कड़ी चेतवानी बन गया है.