ट्रैवलिंग के दौरान daily skin care की दिनचर्या अक्सर बिगड़ जाती है और आप अलग-अलग मौसम और पर्यावरण की स्थितियों के संपर्क में भी आते है, जो skin के स्वास्थ्य को प्रभावित करने का मुख्य कारण है। कभी तेज धूप तो कभी ठंड के संपर्क में स्किन आती है, जिससे त्वचा को बहुत नुकसान होता है। इन सब समस्याओं से अपनी Skin का ख्याल रखने के लिए आप कुछ उत्पादों को अपने पास हमेशा रखें और उनका इस्तेमाल समय-समय पर करते रहें।आइए आज हम आपको यात्रा के दौरान त्वचा का ध्यान रखने के तरीके बताते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट रखें
यात्रा के दौरान जितना हो सके Skin का ख्याल रखने के लिए अंदर से हाइड्रेट करने की कोशिश करें और इसके लिए अपने स्किन केयर रूटीन में हायलूरोनिक एसिड और रेटिनॉल से युक्त प्रोडक्ट्स को शामिल करना लाभदायक हो सकता है। ऐसे beauty product त्वचा की मरम्मत करने, त्वचा को हाइड्रेट रखने, सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाने और मॉइस्चराइज रखने में काफी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और लस्सी, दही, नारियल पानी और नींबू पानी का भी नियमित रूप से सेवन करें। Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …
मेकअप से बनाएं थोड़ी दूरी
यात्रा के दौरान मेकअप से थोड़ी दूरी बना लें तो यह आपकी Skin का ख्याल के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है।दरअसल, प्रदूषण और गंदगी यात्रा का एक हिस्सा है और गंदगी के कण मेकअप से चिपकते हैं जिससे आपकी त्वचा को बाद में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए बेहतर यही होगा कि आप लंबी यात्रा के दौरान मेकअप का बहुत अधिक इस्तेमाल न करें।
मॉइस्चराइजर को न भूलें
एक अच्छा फेस मॉइस्चराइजर आपकी Skin का ख्याल को बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए आप फेस सीरम या फिर फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करके रूखेपन के कारण होने वाले समस्याओं से बचाता है।अगर आप AC ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो हवा से त्वचा को रूखा होने से बचाने के लिए कुछ घंटों के अंतराल पर आप इन product का इस्तेमाल करें।
शीट मास्क रखें साथ
आप ट्रैवल के दौरान अपनी स्किन को एक्स्ट्रा केयर देना चाहते हैं, तो साथ में सुपर हाइड्रेटिंग शीट मास्क कैरी करें। आप इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं। ये रात भर में आपकी स्किन को दोबारा से रिजूवनेट कर देगा। Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …
फेशियल वाइप्स रखें पास
यदि आप फेस क्लींजर अपने पास नहीं रखना चाहते हैं या होटल से मिलने वाले क्लींजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो फेशियल वाइप्स आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। इन्हें अपने साथ किसी बैग में कैरी करें।आप इनका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं, फिर चाहे हवाई यात्रा हो या बस। इसके अतिरिक्त अपने पास एक छोटा अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार फेस क्लींजर भी जरूर रखें।
बार-बार चेहरा न छुएं
यह एक सामान्य, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण बात है कि यात्रा करते समय जितना संभव हो सके उतना अपने चेहरे को छूने से बचें।दरअसल, यात्रा में आपके हाथ में कई तरह बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिनसे कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं को बढ़ावा मिल सकता है। इसके अलावा अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी या हैंड सैनिटाइजर से साफ करें ताकि वे बैक्टीरिया से मुक्त रहें।
ये एक्सेसरीज हैं जरूरी
ट्रैवल के दौरान हमेशा सनग्लास, स्कार्फ और कैप या हैट, छाता का इस्तेमाल करें।इनके इस्तेमाल से आप धूप के प्रभाव से बचे रहेंगे और स्किन टैनिंग और सनबर्न नहीं होगा।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक