वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश में क्राइम के दो अलग अलग मामले सामने आए है। पहला मामला सरेआम एक युवक को पीटने का है वहीं दूसरा माममला कुख्यात बदमाश बंटी उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पहले मामले में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार युवक को रोककर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया। घटना सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र स्थित बडख़ेरा गांव की बताई जा रही है। वीडियो में दिखने वाले सभी युवक नाबालिग हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले पर शिकायत दर्ज की है और वैधानिक कार्रवाई में जुटी गयी है।
वीडियो सिंहपुर थाना क्षेत्र के बडख़ेरा गांव का है, जहां स्कूली छात्रों के बीच छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई मारपीट में बदल गई। एक नाबालिग युवक को दो युवकों ने जमकर लाठी डंडे से पीटा। दरअसल युवक बाइक से घर जा रहा था। बीच सड़क पर युवक को रोका गया और दो नाबालिग युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक दर्द से कराहता रहा। वहीं आरोपियों के साथियों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में डाल दिया। पीडि़त युवक ने सिंहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Read More :नशीली दवाइयों का कारोबार: मेडिकल स्टोर्स में छापा, घर के किचन से 5055 नग नशीली दवाई जब्त
इमरान खान,खंडवा। जिला पुलिस ने शहर के कुख्यात गुंडे बंटी उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुंडे बंटी को होशंगाबाद बैतूल के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बंटी के ऊपर बीस हजार रुपए का इनाम भी रखा था। गणेश तलाई क्षेत्र में उसकी दहशत खत्म करने के लिए पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने किया। कोतवाली थाने का कुख्यात बदमाश बंटी पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।
हाल ही में शुक्रवार की रात उसने गणेश तलाई स्थित शिव मंदिर में तोडफ़ोड़ की थी। वहीं इस क्षेत्र में एक मकान और एक ऑटो में आग लगा दी थी। इसके बाद से बंटी फरार चल रहा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक