रायपुर. कांग्रेस के ओबीसी सेल के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू का कहना है कि स्टिंग ऑपरेशन एपिसोड का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसका न तो पार्टी पर न ही चुनाव जीतने की संभावनाओं पर कोई असर पड़ेगा.
ताम्रध्वज साहू ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि कल होने वाली बैठक की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वे स्क्रीनिंग कमेटी में नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनज़र उन्हें ओबीसी सेल की बैठकें लेनी हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान को लेकर बैठक लेने जा रहे हैं.
पार्टी में प्रदेश में हाई पावर कमेटी बनाए जाने के मसले पर ताम्रध्वज ने कहा कि अभी इस बारे में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है. वे इस मसले पर तब तक कुछ नहीं बोल सकते जब तक अध्यक्ष से इस बारे में बात न हो जाए.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी को लेकर काफी काम हुआ है जो ऊपर से नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन काफी काम हो चुका है.