दिल्ली। टाटा के मशहूर ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क ने फर्जी धर्मनिरपेक्षता का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक विज्ञापन बनाया लेकिन उसका ये दांव उल्टा पड़ गया और कंपनी को विज्ञापन हटाना पड़ा।

दरअसल, त्योहारी सीजन मेंं ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने ऐसा विज्ञापन जारी किया जो उसके लिए परेशानी का कारण बन गया। इसके प्रसारित होते ही लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया। इसका इतना भारी विरोध हुआ कि कंपनी को अपने यू-ट्यूब चैनल से इस विज्ञापन को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

विज्ञापन को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा था कि सिर्फ ट्विटर पर ही बीस हजार से ज्यादा लोगों ने इस विज्ञापन को प्रतिबंधित करने की मांग कर डाली और कुछ ही समय में यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। लोगों ने ट्विटर के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इस फर्जी धर्मनिरपेक्षता की अलख जगाने वाले विज्ञापन का जमकर विरोध किया। विज्ञापन में हिंदू महिला की शादी मुस्लिम परिवार में करने की बात दिखाई गई है। जिसके बाद यूजर्स इसपर भड़क गए और कंपनी की सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ा दी।