Tata Tech Share Price : टाटा टेक लिस्टिंग गुरुवार को शेयर बाजार में टाटा टेक आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर काफी चर्चा रही. गुरुवार को जैसे ही टाटा टेक के शेयर बाजार में लिस्ट हुए, आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया. यह शेयर बीएसई और एनएसई एक्सचेंज पर 1,200 रुपए पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ. इसका इश्यू प्राइस 500 रुपए था. यानी इसके लिस्ट होते ही निवेशकों को 140 फीसदी का फायदा हुआ. Read More – Gandhar Oil Refinery IPO Listing: गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयरों की हुई शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर हुआ 76 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा, यहां जानें पूरी डिटेल्स

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3,042 करोड़ रुपए का है और बोली के तीन दिनों में 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रिकॉर्ड तोड़ बोलियां प्राप्त हुईं. IPO ऑफर पर करीब 70 गुना शेयर सब्सक्राइब हुए. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए कोटा 16 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए कोटा 203 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

यह 19 वर्षों में टाटा समूह का पहला आईपीओ था और इसे निवेशकों ने उत्साहपूर्वक प्राप्त किया. इसने एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इसके लिए प्राइस बैंड 475 रुपए से 500 रुपए प्रति शेयर रखा गया था.

2023 में प्राथमिक इश्यू साइज के मामले में टाटा टेक तीसरी सबसे बड़ी कंपनी थी, जिसने अपने इश्यू के लिए सबसे अधिक संख्या में आवेदन (73.58 लाख) आकर्षित करने का रिकॉर्ड बनाया. टाटा समूह की कंपनी ने पेटीएम के बाद देश के सबसे बड़े आईपीओ एलआईसी ऑफ इंडिया के 73.38 लाख आवेदनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी के पब्लिक इश्यू के लिए 1.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं.

भारी सब्सक्राइब्ड मांग और निवेशक-अनुकूल मूल्य निर्धारण को ध्यान में रखते हुए, टाटा टेक्नोलॉजीज को 500 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले 70% से अधिक का मजबूत लिस्टिंग लाभ देखने को मिल सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना फायदा देगी.