इटावा रेलवे स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से डिम्पल यादव जिंदाबाद बोलने वाल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में रेलवे टीसी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही 10 अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज हुई. इसके अलावा नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन वालों पर भी FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, रविवार को इटावा रेलवे स्टेशन पर डिम्पल को जिताने के लिए एनाउंसमेंट हुआ था कि ‘यात्रीगण ध्यान दें… डिम्पल यादव को जिताना है’. इसके साथ ही डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगे थे. जो चर्चा का विषय बन गया था. इस पर बीजेपी ने आपत्ति भी जताई थी. हालांकि अब मामले में टीसी को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चाचा के साथ आने से होगी बड़ी जीत…अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए कई गंभीर आरोप; कहा- बीजेपी झूठी कोई पार्टी नहीं

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर यात्री उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने पूछताछ कार्यालय के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एक अजब-गजब घोषणा सुनी. घोषणा प्रणाली ने मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही डिंपल यादव के लिए समर्थन मांगा. बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों का एक समूह रविवार को जबरन पूछताछ कार्यालय में घुस गए. जिसके बाद वहां स्थापित सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली से डिंपल भाभी जिंदाबाद के नारे लगाए.

वहीं मामले में रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रविवार को कुछ बदमाश जबरन पूछताछ कार्यालय में घुस गए. जिसके बाद करीब 15-20 बार नारेबाजी करने के बाद मौके से फरार हो गए. रात करीब 11 बजे ‘डिंपल भाभी जिंदाबाद’ के नारे सुनकर वहां मौजूद सभी यात्री चौंक गए क्योंकि ऐसी घोषणा पहली बार सुनने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- आजम खान ने 27 महीने जेल के दर्द को बयां कर मांगा वोट, कहा- मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक