उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में सियासी जुबानीजंग जारी है. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी में अपनी पूरा ताकत झोंक दी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी सपा का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. अखिलेश यादव इन दिनों ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी दौरान आज अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने के साथ ही मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने की भी जिम्मेदारी है। अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर भारत समाचार के सवालों पर जवाब देते हुए बीजपी पर हमला बोला व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ आने पर बड़ी जीत की बात कही

अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में नेताजी की कमी तो खल रही है, तमाम नेताजी के साथ के लोग मिल रहे हैं, नेताजी ने मैनपुरी के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर महंगा हो चुका है. खाद किसानों को नसीब नहीं हो रही है. अखिलेश ने बीजेपी को सबसे झूठी पार्टी बताया है, कहा, BJP से झूठी कोई पार्टी नहीं.

इसे भी पढ़ें- Mainpuri By-election: CM योगी ने चाचा और भतीजे पर बोला हमला; कहा- शिवपाल यादव पेंडुलम हो गए हैं

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP अफसरों को डरा धमकाकर वोट लेना चाहती है, प्रधानों को CDO, थानेदार फोन पर धमका रहे. वहीं शिवपाल यादव के साथ आने पर उन्होंने कहा कि चाचा के साथ आने से बड़ी जीत होगी, समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही थी, बहुत विधायकों को मामूली वोटों से हरा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, शिवपाल यादव की घटाई सुरक्षा, अब ‘Y श्रेणी’ की सुरक्षा में रहेंगे

पूर्व सीएम ने कहा कि आजम खान का कहना एकदम ठीक है, संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है. शिवपाल यादव की सुरक्षा कम होन पर अखिलेश यादव ने कहा कि SO, CO हटाना सरकार के काम का तरीका है. जसवंतनगर सीट सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे, भोगांव, मैनपुरी के साथ सभी विधानसभा जीत रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आजम खान ने 27 महीने जेल के दर्द को बयां कर मांगा वोट, कहा- मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक