मगरलोड, धमतरी। एक तरफ तो सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक ही नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला है मगरलोड ब्लॉक के बकोरी प्राथमिक शाला। यहां पदस्थ टिंकू नाम के शिक्षाकर्मी का बेरहम चेहरा सामने आया है. उन पर बच्चों ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

शिक्षाकर्मी पर गंभीर आरोप

बकोरी प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले चौथी क्लास के छात्र ने बताया कि शिक्षक टिंकू उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहा है. किसी सवाल का सही जवाब नहीं देने पर मारपीट करता है. पीड़ित छात्र ने अपने साथ लगातार हो रही मारपीट की बात परिजनों को बताई. परिजनों ने मगरलोड थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

शिक्षक की पिटाई से पीड़ित छात्र मोंटू के गाल और गले में सूजन आ गई है. पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल टीचर से बात की और बच्चे को बेरहमी से मारने को नहीं कहा. लेकिन आरोपी टीचर ने बात नहीं सुनी, तब जाकर उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. बच्चे के माता-पिता आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल का कहना है कि बच्चे के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बच्चे के मेडिकल टेस्ट में चोट पाई गई है. अब आगे कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कोर्ट जाने की सलाह भी दी गई है.