आजमगढ़। आजमगढ़ के कलान माहुल मार्ग रामपुर गांव के समीप बृहस्पतिवार को तीन अज्ञात बाइक सवारों ने शिक्षक को पीटकर अधमरा कर दिया. घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में इलाज के लिए भर्ती कराया. शिक्षक की स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के कलान में स्थित विश्वनाथ महाविद्यालय में शिक्षक सुबंसा निवासी प्रदीप कुमार सिंह राजेपुर अपने साथी अध्यापक फतेह बहादुर के साथ महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाने के बाद वापस घर जा रहे थे. रामपुर खुर्द गांव के समीप दो बाइकों पर बैठे तीन नकाबपोशों ने ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक दिया, और राॅड व पंच से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रदीप सिंह जब तक सड़क पर गिरकर बेहोश नहीं हो गए, तब तक बदमाश उन पर हमला करते रहे. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

सरेराह मारपीट की घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले में 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक