जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर के ग्राम सरगोड़ में शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित होने से पालकों में खासा आक्रोश व्याप्त है. स्कूल में दर्ज कुल 40 बच्चों के लिए प्राधानपाठक सहित दो शिक्षको की नियुक्ति की गई है. मौके पर एक मात्र शिक्षक के भरोसे 5 कक्षाए संचालित होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पढ़ाई किस तरह प्रभवित हो रही है.

स्कूल में प्राधानपाठक के नहीं होने से पढ़ाई ठप होने को लेकर शिक्षा अधिकारी के पास लिखित में शिकायत करने पर जिम्मेदार अधिकारी ने सार्थक जवाब नहीं दिया. अब ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंद करने की चेतावनी दी है.