जम्मू. एक बेरहम टीचर की करतूत समाने आई है, जिसमें तिलक लगाकर स्कूल गई बच्ची के साथ मारपीट और अभद्र टिप्पणी की. इस पर छात्रा के पिता ने वीडियो बनाकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, यह मामला कश्मीर के राजौरी जिला की धरमन पंचायत के सरकारी मिडिल स्कूल खदुरियां का है. जहां के सरकारी शिक्षक निसार अहमद ने स्कूल में तिलक लगाकर आई छात्र पर हाथ उठाया. अभद्र टिप्पणी भी की है.

छात्रा के पिता ने VIDEO बनाकर न्याय की गुहार लगाई है. VIDEO में छात्रा के शरीर पर पिटाई के निशान साफ नजर आ रहे हैं. अभिभावकों ने बताया कि हमारी बच्चियां नवरात्र में स्कूल में तिलक लगाकर गई थी. इसके बाद अध्यापक निसार अहमद ने बच्चियों को पीटा और काफी कुछ कहा. जिसे सहन नहीं किया जा सकता है.

इसके बाद वीडियो जिला विकास आयुक्त तक पहुंचा. उसी समय उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अध्यापक को निलंबित कर दिया. अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कोटरंका को इस मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है.

इसे भीपढ़े – मासूम की पीठ पर मां ने लिख दिया घर का पता… ऐसा करने पेरेंट्स हो रहे विवश

बच्ची के पिता का आरोप है कि उनकी बच्ची को टीचर निसार अहमद पहले भी परेशान करता रहा है, क्योंकि वह स्कूल में तिलक लगाकर जाती थी. उनका आरोप है कि टीचर निसार अहमद दो-तीन हफ्ते से बच्ची से कह रहा था कि टीका लगाकर स्कूल में मत आया करो, लेकिन बच्ची लगातार तिलक लगाकर स्कूल जाती रही. अब टीचर ने उसे बेरहमी से पीट दिया.

बता दें कि राजौरी में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जब विशेष समुदाय के लोगों ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया हो. इससे पहले भी विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने राजौरी में होली पर्व पर निकलने वाली भैरव झांकी को निशाना बनाकर यहां आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया था.