स्पोर्ट्स डेस्क- एक ओर टीम इंडिया को बैक टू बैक टेस्ट मैच में हार मिल रही है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए कहीं से भी अच्छी खबर नहीं आ रही है, भारत के इस इंग्लैंड दौरे में टीम के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चल रहा है, जिसके चलते भारतीय टीम को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन दिनों टीम इंडिया के लीडिंग गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीस बुमराह और यही दोनों गेंदबाज चोट से परेशान हैं, हलांकि जसप्रीत बुमराह को तो सीरीज तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। लेकिन भुवनेश्वर कुमार को लेकर अभी भी अच्छी खबर नहीं आ रही है।

भुवनेश्वर कुमार कितने फिट

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं, उनकी गेंदबाजी का हर कोई कायल है, धुरंधर बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार मुश्किल में डाल सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट सीरीज में अबतक नहीं खेल सके हैं, क्योंकि चोटिल हैं। जब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान हुआ तो सेलेक्टर्स ने कहा कि आखिरी के दो टेस्ट मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार फिट हो जाएंगे। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद सीरीज में बचे बाकी 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है, लेकिन उससे पहले ही भुवनेश्वर कुमार को लेकर अच्छी खबर नहीं है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भुवनेश्वर कुमार अभी भी पीठ की चोट से नहीं उभरे हैं, और अंतिम दो टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल हो गया है, भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिंग्ले में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वो पहले तीन टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार बंगलुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लिया, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि वो अभी भी सेलेक्शन के लिए फिट नहीं हुए हैं।

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, और टीम के लिए विकेट भी निकाल रहे हैं, इंग्लैंड की पिचों पर भुवनेश्वर से गेंदबाजी में बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन चोटिल होने की वजह से भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अबतक नहीं खेल सके हैं।