स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके ऐतिहासिक होने की बात कही जा रही है.
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कौन जीत हासिल करेगा ये अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट है जो दोनों ही टीमों के लिए एकदम नया है। दोनों ही टीम पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी. ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीम बाजी मारने के फिराक में रहेंगी.
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने आज जमकर पसीना बहाया, और पिंक बॉल से अभ्यास किया, टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। क्योंकि डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. अपने इस अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम आज फुटबॉल मैच भी खेलती नजर आई.