स्पोर्ट्स डेस्क– भारत इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है। 3 मैच की टेस्ट सीरीज पहले ही भारतीय टीम गंवा चुकी है जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला अभी बाकी है जो 24 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम के साउथ अफ्रीकी दौरे का समापन होगा। लेकिन इस दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया को दूसरे दौरे पर जाना है। जहां एक छोटी सी ट्राई सीरीज खेली जाएगी।

श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद ही टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। जहां ट्राई सीरीज खेलेगी। हलांकि इस ट्राई सीरीज का ऐलान पहले ही हो चुका था। लेकिन अब इसके तारीख में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम भी एशिया की होगी। तीसरी टीम के तौर पर बांग्लादेश हिस्सा ले रहा है।
ट्राई सीरीज की शुरुआत
पहले ये छोटी ट्राई सीरीज 8 मार्च से 20 मार्च तक चलने वाली थी। लेकिन अब इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब ये ट्राई सीरीज 6 मार्च से 18 मार्च तक खेली जाएगी।
आजादी के जश्न पर टूर्नामेंट
ये टूर्नामेंट श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के जश्न के अवसर पर खेला जा रहा है। जहां इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये टुर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट का नाम निढास ट्रॉफी है। इस टूर्नामेंट में तीनों ही टीम एक दूसरे से 2-2 मुकाबले खेलेंगी। और टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच 18 मार्च को होगा।
जानिए कब-कब हैं मुकाबले
6 मार्च को भारत Vs श्रीलंका
8 मार्च को भारत Vs बांग्लादेश
10 मार्च को श्रीलंका Vs बांग्लादेश
12 मार्च को भारत Vs श्रीलंका
14 मार्च को भारत Vs बांग्लादेश
16 मार्च को श्रीलंका Vs बांग्लादेश
18 मार्च को फाइनल मैच