स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच नॉटिंघम में खेला गया, जहां भारत ने शानदार अंदाज में मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की, तो वहीं रोहित शर्मा ने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ दिया।

टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस भारत बना और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड 268 पर ऑलआउट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम इंडियन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई। अकेले कुलदीप यादव ही पूरी इंग्लिश बल्लेबाजी पर भारी पड़ गए। इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी, और 49.5 ओवर में ही 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जोश बटलर ने 53 रन बनाए, स्टोक्स ने 50 रन की पारी खेली, जेसन रॉय और बेयरस्टो ने 38-38 रन बनाए, कप्तान मोर्गन 19, जो रूट 3 रन ही बना सके।

टीम इंडिया की गेंदबाजी
इंडियन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, खासकर युवा फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने तो कमाल ही कर दिया, सीरीज के पहले ही वनडे मैच में कुलदीप ने 6 विकेट अकेले ले लिए, और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अपनी इस खतरनाक गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने जेसन रॉय, बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, बटलर, विली को पवेलियन का रास्ता दिखाया, इसके अलावा उमेश यादव ने 2 विकेट झटके, युजवेंन्द्र चहल को 1 विकेट मिला, तो वहीं एक विकेट रन आउट के जरिए मिला।

8 विकेट से जीता भारत
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने 269 रन का टारगेट था, जिसे इंडियन बल्लेबाजों ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। टारगेट को भारतीय बल्लेबाजों ने 40.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 114 गेंद में नाबाद 137 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 4 सिक्सर लगाए। रोहित के वनडे करियर का ये 18वां शतक था। इसके अलावा शिखर धवन ने 27 गेंद में 40 रन की पारी खेली, विराट कोहली 82 गेंद में 75 रन बनाए। लोकेश राहुल 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप नजर आए, इंडियन बल्लेबाजों ने आसानी से टारगेट को चेज कर लिया, और कहीं भी इंग्लिश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नजर नहीं आए। इंग्लैंड के गेंदबाजों में एक विकेट मोइन अली ने लिया, तो वहीं एक विकेट आदिल राशिद को मिला। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले, 6 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।