स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है, सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है, अभी सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 7 से 11 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद एशिया कप का आयोजन होना है, जिसमें भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी। और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को होगा।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया
एशिया कप के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स टीम इंडिया का ऐलान शनिवार को करेंगे जिस पर हर किसी की नजर है, क्योंकि अभी भारतीय टीम बहुत ही बिजी शेड्यूल में चल रही है, और आगे भी टीम इंडिया को काफी क्रिकेट खेलना है, टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, कुछ चोट से उभरकर अभी टीम में वापसी किए हैं, ऐसे में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है, खबर के मुताबिक विराट कोहली भी कमर की चोट से जूझ रहे हैं, ऐसे में देखना ये होगा कि विराट कोहली को सेलेक्टर्स एशिया कप टूर्नामेंट में आराम देते हैं, या नहीं। हलांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

एशिया कप 2018
एशिया कप 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा।