रायपुर. रायगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकाप्टर उड़ान भरने से पहले खराब हो गया. इस वजह से मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से रायपुर लौटना पड़ रहा है. विमान में कुछ तकनीकी खामी आने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक, भूपेश बघेल ओडिशा दौरे से वापस रायपुर लौट रहे थे. इस दौरान उन्हें रायगढ़ में रुकना था. यहां उनका कार्यक्रम पूर्व में प्रस्तावित था. साथ ही हेलीकाप्टर में फ्यूल भराना था.
इस कारण रायगढ़ के जिंदल हेलीपैड में लैंडिंग कराई गई. यहां फ्यूल भराने के बाद मुख्यमंत्री वापसी के लिए तैयारी कर रहे थे. तभी हेलीकाप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिस वजह से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका. वहीं मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर की तकनीकी खराबी की बात सुनकर जिले में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री के लिए दूसरी हेलीकाप्टर भेजने की बात कही गई, जिसे उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने सड़क मार्ग से ही रायपुर लौटने का फैसला किया.