टेक डेस्क. चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग को सेलिब्रेट करते हुए टेक्नो ने Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition लॉन्च किया है. Tecno Spark 10 Pro को कंपनी ने ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया था. वहीं, नया डिजाइन डुअल टोन लेदर फिनिश में आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें…

Moon Explorer की कीमत

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी ने 11,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है. डिवाइस की प्री-बुकिंग 7 सितंबर से शुरू होगी. Moon Explorer Edition की बिक्री टेक्नो के पार्टनर्ड ऑफलाइन स्टोर पर 15 सितंबर से शुरू होगी. गौर करने वाली बात है कि Tecno Spark 10 Pro को भारत में सिर्फ ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है.

Moon Explorer के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition के स्पेसिफिकेशंस मार्च में लॉन्च किए गए Tecno Spark 10 Pro के समान हैं. इस स्‍मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्‍लस डॉट इन डिस्‍प्‍ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 270 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है. इसके रियर पर ग्‍लास बैक डिजाइन दिया गया है. TECNO SPARK 10 Pro को कैमरों के लेवल पर बेहतर बनाने की कोशिश हुई है.

50 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा के साथ एआई लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा डुअल फ्लैश के साथ है. इस स्मार्टफोन में 8 GB LPDDR4x RAM है, जिसे मेमोरी फ्यूजन का इस्‍तेमाल करके 8 GB तक और बढ़ाया जा सकता है. इसमें 128 GB की स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है. इसे केवल 40 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Tecno का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंडबाय मोड में 27 दिन तक चल सकती है.