Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. आज 19 फरवरी को एक बार फिर से क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपनी एक्स पोस्ट में कुल 137 घटनाओं का जिक्र किया है.

तेजस्वी ने पोस्ट कर नीतीश सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि, बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है. तस्वीर में बिहार का नक्शा बना हुआ है. जिसके बीचों-बीच तीर लगा हुआ है, जिसे दो डॉक्टर इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि जदयू के पार्टी का चिन्ह तीर है.

तेजस्वी ने पोस्ट में लिखा है कि, बेसुध है सरकार. बिहार में खून की बहार! बिहार में NDA की पाँच पार्टियों के सौजन्य से चल रहे राक्षस राज में घटित जनवरी माह की चंद प्रमुख घटनाएं. साथ ही तेजस्वी ने खून के बूंद की इमोजी भी लगाया है, जो प्रदेश में हुए खून खराबे को दर्शा रहा है.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कुर्मी समाज को साधने में जुटी JDU, पटना में कुर्मी एकता महारैली का आयोजन आज, CM नीतीश के आने को लेकर बना सस्पेंस