
Wakf Amendment Bill: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज बुधवार (26 मार्च) को पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें बिहार सहित देश के कई विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. AIMPLB के इस धरना प्रदर्शन में राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए. इसके अलावा प्रशांत किशोर ने प्रदर्शन में शामिल होकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस आंदोलन का समर्थन किया. वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.
मरते दम तक इसके खिलाफ लड़ेंगे- सुनील सिंह
वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन पर RJD MLC सुनील सिंह ने कहा कि, इसका असर पूरे देश में होगा. हम गोडसे के आदर्शों पर नहीं चलते, जिस पर RSS वाले चलते हैं. हमारे नेता लालू यादव इस बिल का विरोध कर रहे हैं, और हम मरते दम तक इसके खिलाफ लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात
उधर आंदोलन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव बीमार होने के बावजूद आपका समर्थन करने के लिए पहुंचे हैं. हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है. हमने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा कराने की मांग की. हम लोग ये बताना चाहते हैं आप लोगों की लड़ाई में हम पूरी मजबूती के साथ आप सबके साथ खड़े हैं. हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें