कुंदन कुमार, पटना. युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आज पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा चौपाल लगाया गया. युवा चौपाल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के विभिन्न जिलों से आए युवा कार्यकर्ताओं के बीच में घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार जब आएगी तो बिहार में डोमिसाइल नीति बनाई जाएगी.

युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, बिहार में सरकारी नौकरी में फॉर्म भरने के पैसे नहीं लगेंगे. यानी युवा फ्री में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दे सकेंगे. साथ ही उन्होंने घोषणा किया की परीक्षा के लिए जाने और आने की भी व्यवस्था फ्री में सरकार द्वारा की जाएगी.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं के बीच लगातार तेजस्वी यादव संवाद कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने बिहार के कई जिला में युवा संवाद किया था और आज पटना के मिलर स्कूल में सरकार बनने पर उन्होंने युवा आयोग बनाने की बात कही है.

2025 में बनेगी हमारी सरकार- तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 2025 में हमारी सरकार बनेगी. पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश बिहार है. नया बिहार आप लोगों को बनाना है, जहां युवा सबसे ज्यादा हैं वहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. यह सरकार थोड़ी दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार बीमार कर देगी. उन्होंने कहा कि, सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका हारा है. हर एक-एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा. यहां से यही संकल्प ले कर जाइए.

‘…तो बर्बाद कर देंगे तीसरी पीढ़ी’

इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार से कोई पूछे कि अपने सभी मंत्री का नाम बताइए, नहीं बता पाएंगे. दो उप मुखमंत्री हैं, एक लाउड माउथ एक फाउल माउथ है. मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम का नाम भी नहीं जानते हैं. जब तक उनको लिख कर नहीं दिया जाए नाम नहीं बता पाएंगे. राजद नेता ने कहा कि, नीतीश कुमार को बिहार ने 20 साल दिया. इन्होंने दो पीढ़ियों को बर्बाद किया है. अब तीसरा मौका मिला तो तीसरी पीढ़ी को भी बर्बाद कर देंगे.

तेज प्रताप ने दी जींस पहनने की सलाह

राजद के इस युवा चौपाल में तेजस्वी यादव के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी पहुंचे. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी युवाओं को एक करने के लिए युवा चौपाल को बुलाई गई है. कल तेजस्वी का आप लोगों ने स्पीच सुना होगा. अभी जब कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे तो कुर्ता पजामा पहनकर निकल रहे थे, लेकिन भाई ने कहा कि, युवाओं का कार्यक्रम है. तो जींस टीशर्ट पहन लो तब वही पहनकर आए हैं.

‘देश-प्रदेश को नहीं चाहिए बुड्ढे नेता’

वहीं युवा चौपाल में पोस्टर के जरिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा गया है. युवा राजद की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि, देश-प्रदेश को अब बुड्ढे नेता नहीं चाहिए. युवाओं का दौर है. युवा नेता चाहिए. गौरतलब है कि राजद युवा कार्यकर्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की ओर है.

ये भी पढ़ें- ‘जीत से ज्यादा मेरे हार की चर्चा’, भौजी के बाद अब भैया ने ठोका ताल, बिहार में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह