Tejashwi Yadav Statement On PM Modi: एक बिहारी को गुजराती डरा नहीं सकता है। यह बिहार(Bihar) है, दिल्ली (Delhi) और झारखंड (Jharkhand) नहीं, एक बार हाथ तो लगाकर दिखाओ… हमारे भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का जन्म ही जेल में हुआ है। ये बातें राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी (PM Modi) के लैंड फॉर जॉब स्कैम (land for job scam) वालों के जेल भेजने के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर आरोप लगाते हुए कहा कि 34 साल के युवा को 75 साल के बुजुर्ग डराने की कोशिश कर रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। ये झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए। बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे…जनता फैसला करेगी.’
पीएम मोदी ने रैली में ये कहा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काराकाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए कहा था कि हेलीकॉप्टर से घूमने का समय ज्यों ही पूरा होगा, लैंड फॉर जॉब स्कैम करने वालों के जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा। हालांकि, पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने चैलेंज किया है।
पीएम के नाम तेजस्वी का खुला पत्र
तेजस्वी ने एक ओर जहां पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। वहीं दो पन्नों का खुला पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। सोशल मीडिया एक्स पर लेटर की फोटो शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- प्रधानमंत्री जी, आपके नाम खुला ख़त है। जरा समय निकाल जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर अवश्य ही अपना ज्ञानवर्धन कर लीजिएगा ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक