सुकमा। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में हुए हमले का मास्टरमाइंड नक्सल कमांडर बारसे देवा की तस्वीर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को टेकलगुड़ेम में हुई मुठभेड़ में बारसे देवा ही नक्सलियों को लीड कर रहा था. मोस्ट वारंटी नक्सली कमांड हिड़मा को एक साल पहले CC मेम्बर बनाए जाने के बाद बारसे देवा को नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक की कमान सौंपी गई है. बता दें कि, सरकार ने 42 वर्षीय बारसे देवा पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. Read More – CG BIG BREAKING: पूर्व मंत्री के रूम से IT ने लाखों रुपए और सोने-चांदी किया बरामद, बेटे के कमरे को खंगालना बाकी…

मिली जानकारी के अनुसार, बारसे देवा उर्फ सुक्का उर्फ देवन्ना अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी का रहने वाला है. हाल ही में हिड़मा के गांव पूवर्ती में देवा का परिवार शिप्ट हुआ है. संगठन में AK47 लेकर चलने वाला बारसे इसके पहले दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, दरभा डिवीजन प्रभारी पद पर था. वह प्रेस यूनिट और प्रभारी डिवीजन समन्वय जैसे पद भी संभाल चुका है.

उल्लेखनीय है कि, टेकलगुड़ेम गांव में 30 जनवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 3 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 जवान घायल हुए. वहीं 6 नक्सली भी मारे गए थे.