चंडीगढ़. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव रविवार को चंडीगढ़ पहुंचे. यहां वे किसानों के एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी.

इस दौरान केसीआर ने किसान नेताओं से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों का ये आंदोलन जारी रहना चाहिए. ये सिर्फ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में होना चाहिए. किसान को फसल का सही दाम मिलने तक आंदोलन होना जारी रहना चाहिए. अगले चुनाव में भी वोट उसी को दें, जो फसल का सही दाम देने की बात कहे.

शहीद सैनिक के परिवार को 10 लाख की मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान चाहे तो सत्ता पलट सकते हैं. इस दौरान सीएम केसीआर ने गलवान घाटी में शहीद हुए पंजाब के 4 सैनिकों के परिवार को भी 10-10 लाख रुपए की मदद की. उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे.

किसानों की मदद करने में अड़ंगा डालती है केंद्र सरकार

राव ने कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार कह रही है कि मीटर लगाओ. किसानों का खून चूसो. मैंने विधानसभा में कह दिया कि चाहे हमारी जान जाए लेकिन हम मीटर नहीं लगाएंगे. अगर कोई राज्य सरकार किसानों की मदद करना चाहती है तो केंद्र उसमें अड़ंगा लगाता है.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में 15 अगस्त से मोहल्ला क्लीनिक होंगे शुरू, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा, 75 क्लीनिक के साथ शुरू होगी योजना