नई दिल्ली। Telegram आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है. यूजर्स को इस एप से काफी इंट्रेस्टिंग चीज़ें भी देखने को मिलती है. टेलीग्राम ने इस मामले में Whatsapp को कड़ी टक्कर दी है. क्योंकि नए अपडेट में टेलीग्राम काफी सारे नए फीचर्स लेकर आया है, जिससे वॉट्सएप और जूम की टेंशन बढ़ गई है.  टेलीग्राम एप ने Group Video Call सर्विस लॉन्च की है.

Group Video Call सर्विस लॉन्च

दरअसल, नए अपडेट में Telegram के iOS, एंड्रॉइड और डेस्कटॉप एप के लेटेस्ट वर्जन के साथ यूजर्स अपने ग्रुप वॉयस चैट (Group Voice Chat) को वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल (Video Conference Call) में बदल सकते हैं. ये फीचर खासतौर पर Zoom और WhatsApp की वीडियो कॉलिंग सर्विस को टक्कर देने के लिए अपडेट किया गया है.

वॉट्सएप-जूम की बढ़ी टेंशन

यूजर्स के पास स्क्रीन पर किसी के वीडियो फ़ीड को पिन करने का ऑप्शन मिलता है, ताकि वे कॉल में शामिल होने वाले नए यूजर्स के बावजूद भी सेंटर में रहें. इसी के साथ ही यूजर्स अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. अगर उन्हें एक प्रेजेंटेशन देने की जरूरत है या कुछ दिखाना चाहते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के पास अपना कैमरा फीड और स्क्रीन दोनों एक साथ शेयर करने का ऑप्शन भी होता है. इस रिलीज के साथ टेलीग्राम पर वीडियो कॉल पहले 30 यूजर्स तक सीमित हैं, जो वॉयस चैट में शामिल होते हैं, लेकिन टेलीग्राम ने कहा कि यह नंबर “जल्द ही” बढ़ेगी क्योंकि यह लाइव इवेंट और दूसरी नई फीचर्स का सपोर्ट करने के लिए वॉयस चैट (Voice Chat) का विस्तार करती है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक