शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी अब जांच एजेंसी नहीं, कांग्रेस की राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी बन गई है. भाजपा ईडी मोर्चा और आईटी मोर्चा बनकर काम कर रही. छत्तीसगढ़ में ईडी ऑपरेशन कमल पर काम कर रही है. ईडी गैरकानूनी तरीके से प्रताड़ना कर रही है.
कांग्रेस ने मांग की है कि ईडी बताए किस मामले में क्या-क्या जांच कर रही और अब तक के छापे में ईडी को क्या-क्या मिला है. किन किन मामलों पर एफआईआर की जा रही है.

ईडी कार्यवाही की जद में आए कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने कहा, छत्तीसगढ़ में जिस तरह ईडी कार्यवाही कर रही, भाजपा की कार्यवाही नजर आ रही. कोयला मामले को लेकर ईडी छापेमारी कर रही. मेरा व्यक्तिगत कोयले के कोई भी कारोबार से लेना देना नहीं है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को खराब करने का प्रयास किया गया. कांग्रेस हर तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच का स्वागत करती है, लेकिन ईडी आज तक नहीं बता पा रही कि कांग्रेस नेताओं के घर से क्या भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. भाजपा के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार कांग्रेस को दबाने का प्रयास कर रही है. पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी हंसी का पात्र बनती जा रही है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा, राजनीतिक लोगों के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जा रही है. पूरे घर को तहस नहस किया गया. ईडी अधिकारियों के पास सवालों का जवाब नहीं है. हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. हम भूपेश बघेल के साथ है इसीलिए छापा मारा जा रहा है.

सन्नी अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा डरी हुई है. मेरा कोयले से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे मानसिक दबाव बनाकर पूछा जाता है. ईडी का फूल फॉर्म अब इलेक्शन ड्यूटी हो गया है. उन्होंने कहा, ईडी अधिकारियों ने भाजपा प्रवेश करने का दबाव बनाया है. भाजपा प्रवेश करने का लालच भी दिया. अधिकारियों ने कहा सारी परेशानियों से दूर होना है तो आज पार्टी छोड़कर चले जाओ. सभी अग्रवाल भाजपा में होते हैं फिर तुम कांग्रेसियों के साथ क्यों हो.