नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम (सीजीएचएस) में देश के लिए मैडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाए. तेंदुलकर ने ये चिट्ठी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी थी.
तेंदुलकर ने अपनी चिट्ठी में हॉकी के गोल्ड मैडलिस्ट मोहम्मद शाहिद के अंतिम दिनों का ज़िक्र किया है. तेंदुलकर ने लिखा है कि मैं ये चिट्ठी देश के सभी खिलाड़ियों की ओर से लिख रहा हूं. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि देश के लिए मैडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सीजीएचएस के तहत शामिल करने के लिए दखल दीजिए.
सीजीएचएस केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा है. तेंदुलकर ने कहा कि ये मामला स्वास्थ्य मंत्रालय और खेल मंत्रालय को अवगत करा दिया है.
ये दोनों इस विचार को लेक सकारात्मक थे लेकिन उनकी मांग को पूरा करा पाने में असमर्थ थे.
उन्होंने मोदी से इसे कम से कम पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरु करने की गुजारिश है. इसके बाद चाहे तो खेल मंत्रालय इसकी समीक्षा कर ले. इसके बाद इसे अलग-अलग कटेगरी के लोगों के साथ शुरु किया जा सकता है.