नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहिद युसूफ पर घाटी में आतंकवाद फैलाने के लिए फंडिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. यूसुफ पर कश्मीर में जारी आतंकवाद में इस्तेमाल के लिए सलाहुद्दीन के इशारे पर सीरिया से रकमें लेने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक ये रकमें 2011 और 2014 के बीच चार किस्तों में भेजी गईं. शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता है.

इस मामले में आरोपी बनाए गए चार शख्स दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि दो का कुछ अता-पता नहीं है. हाल ही में NIA ने इस मामले की जांच फिर शुरू की थी, और उसका मानना है कि फोन कॉल रिकॉर्ड के रूप में उनके पास सबूत मौजूद हैं.

सैयद शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार सहायक के रूप में काम करता है, और उसका पारिवारिक घर बड़गाम में है. एजेंसी द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.