कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भूमाफिया का आतंक जारी है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। धोखाधड़ी के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिए पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल को पहल करनी पड़ी है। मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मुलाकात की। उनके साथ तीन ऐसे कारोबारी थे जो भूमाफिया और धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। यह लोग लंबे अरसे से अपने साथ हुई धोखाधड़ी और बदमाशों के आतंक से परेशान होकर प्रभावी कार्रवाई करने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने बताया कि संजीव अग्रवाल नामक कारोबारी ने 10 साल पहले 28 लाख रुपए देकर प्लॉट लिया था। लेकिन जिस जगह प्लॉट बताया गया था वहां कोई प्लॉट ही नहीं निकला। जबकि उनके पास इसकी रजिस्ट्री भी है। इसी तरह आसनसोल पश्चिम बंगाल में एक कारोबारी का डेढ़ लाख से ज्यादा पैसा फंसा हुआ है। पीडित कारोबारी के पास बिल्टी और ट्रांसपोर्ट की रसीदें भी हैं इस मामले में अभी पुलिस ने धोखाधड़ी दर्ज नहीं की है। बड़ागांव में रहने वाले महावीर जैन के साथ कुछ लोग लगातार हमला कर उन्हें आतंकित कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए 7 दिन का समय मांगा है। मुन्नालाल गोयल ने 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H