न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के शहडोल में रेत का अवैध कारोबार रोकने गए पटवारी की हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि अनूपपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन देखने गए रेत ठेकेदार के कर्मचारियों पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया। जिसमें कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Video: सिर्फ इस बात को लेकर पति पत्नी ने महिला की कर दी चप्पलों से पिटाई, FIR दर्ज

दरअसल अनूपपुर जिले में ठेका कंपनी मेसर्स अमन सेठी के कर्मचारियों पर कथित रेत माफियाओं ने देर रात हमला बोल दिया। हमले में कर्मचारी सोनू गुर्जर व संदीप तोमर के सर पर गंभीर चोट आई है। बतादें कि, फुनगा चौकी अंतर्गत कोलमी रोड पर स्थित रेत खदान की पैट्रोलिंग कर रहे कंपनी के कर्मचारी सोनू गुर्जर व संदीप तोमर को एक गाड़ी क्रमांक MP65MB17 दो लोग मौजूद मिले। उनमें से एक व्यक्ति बोला मैं फौजी हूं। तुम यहां क्यों घूम रहे हो? यह मेरा गांव हैं।

गुना के गुनहगार: कुत्ते के पिल्ले के साथ बर्बरता, आरोपी पुलिस हिरासत में, CM शिवराज ने X पर दी जानकारी

जब रेत ठेकेदारों ने उससे बात की तो उसने 10 से 12 लोगों को इकट्ठा कर रेत ठेकेदारों पर हमला कर दिए। इन लोगों ने डंडों से मारपीट कर दो गाड़ियों पर तोड़फोड़ की। हमले में सोनू गुर्जर व संदीप तोमर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मामले में मिली लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिले में रेत का ठेका होने के बाद भी सक्रिय रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर शासन को राजस्व का नुकशान पहुचा रहे है। वहीं अगर कोई रोकता है तो उन पर जानलेवा हमला कर रहे है। अभी हाल ही में शहडोल संभाग के देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी में रेत का पैट्रोलिंग करने गए एक पटवारी को माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus