Tesla Tata Deal Details: अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सभी टेस्ला कारों के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स बनाएगी. अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने इसके लिए टाटा के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स टेस्ला की ग्लोबल सप्लाई के लिए चिप्स का निर्माण करेगी.
यह डील ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत आने वाले हैं. मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मस्क 22 से 27 अप्रैल के बीच भारत आ सकते हैं.
इस दौरान टेस्ला के मालिक भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की घोषणा कर सकते हैं. मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा- पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं. यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी. इससे पहले मस्क दो बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं.
Tesla लगाना चाहती है कार मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी स्टोरेज प्लांट (Tesla Tata Deal Details)
3 अप्रैल को ब्रिटेन के फाइनेंशियल टाइम्स ने खबर दी थी कि टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजेगी, जो 2 से 3 अरब डॉलर (16 हजार करोड़ रुपये से 25 हजार करोड़ रुपये) के इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह तलाशेगी. देश. . रिपोर्ट में बताया गया कि इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए टीम का फोकस महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब राज्यों पर होगा. इसकी वजह इन राज्यों के बंदरगाह हैं, जहां से कारों का निर्यात आसान होगा. टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ बैटरी स्टोरेज सिस्टम भी बनाना और बेचना चाहती है. कंपनी ने इसके लिए भारतीय अधिकारियों को एक प्रस्ताव दिया था.
मस्क भारत में 2-3 अरब डॉलर का निवेश करेंगे
CNBC-TV18 ने बताया कि एलन मस्क भारत में 2-3 अरब डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा करेंगे. टेस्ला न केवल भारत के लिए कारों का निर्माण करना चाहती है, बल्कि उन्हें यहां से वैश्विक बाजार में निर्यात भी करना चाहती है.
इसके अलावा मस्क जल्द ही भारत में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं भी शुरू कर सकते हैं. CNBC-TV18 ने बताया कि स्टारलिंक के लिए नियामक मंजूरी अंतिम चरण में है और कंपनी को जल्द ही लाइसेंस मिलने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक