अंकुर तिवारी, धमतरी। शहर में दिनों दिन अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार को धमतरी के अठवानी गली में एक कपडा व्यवसायी दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी साबिर हुसैन बेग वसूली के सिलसिले में धमतरी आया था. इसी दौरान अठवानी गली के एक कारोबारी से वसूली कर वापस लौट रहा था. कुछ दूर जाने के बाद बाईक में दो युवक आए और उनको रोककर खुद को पुलिस बताते हुए उसके बैग में नशीली सामान होने की बात कहते हुए चेकिंग करने लगे.
इस दौरान बैग में रखे ढाई लाख रुपए को बड़ी सफाई के साथ निकाल फरार हो गए. घटना के कुछ देर बाद जब पीड़ित बैग को देखा तो उसमें रखे रुपए गायब मिले. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.
एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर कलकत्ता से पैसा वसूली करने आए व्यक्ति से आठवानी गली के पास ढाई लाख की उठाईगिरी की घटना हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी की जांच की गई. फिलहाल नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है.